
Italy: 15 सालों तक काम पर नहीं गया Hospital का Employee, लेकिन बराबर मिलती रही Salary
Zee News
इटली (Italy) में कामचोरी और धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां अस्पताल (Hospital) का एक कर्मचारी पिछले 15 सालों से काम पर नहीं गया, लेकिन उसे सैलरी बराबर दी जाती रही.
रोम: इटली (Italy) में कामचोरी और धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां अस्पताल (Hospital) का एक कर्मचारी पिछले 15 सालों से काम पर नहीं गया, लेकिन उसे सैलरी बराबर दी जाती रही. पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने कथित तौर पर साल 2005 में ही काम करना बंद कर दिया पर इसके बावजूद उसे वेतन मिलता रहा. आरोपी को इन 15 वर्षों के दौरान 5,38,000 यूरो (करीब 4.8 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया. ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी कैटनजारो शहर के सियासीओ अस्पताल (Ciaccio Hospital) में काम करता था, इस मामले के सामने आने के बाद इटली के अधिकारी हैरान रह गए हैं. 66 वर्षीय कर्मचारी पर अब धोखाधड़ी, जबरन वसूली और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा, अस्पताल के छह मैनेजरों (Manages) rके खिलाफ भी जांच चल रही है. पुलिस को शक है कि इन्होंने आरोपी के अनुपस्थित रहने के दौरान कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया.