![Israel Syria War: सीरिया ने दागे रॉकेट तो इजरायल ने तोप और विमानों से बोला हमला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/09/1715786-iii.jpg)
Israel Syria War: सीरिया ने दागे रॉकेट तो इजरायल ने तोप और विमानों से बोला हमला
Zee News
सीरिया से रॉकेट दागे जाने के बाद रविवार को इजराइल के युद्धक विमानों और तोपों ने सीरिया के कई स्थानों पर गोलाबारी की. गोलाबारी के बीच, यरुशलम के अशांत धार्मिक स्थल पर यहूदी और मुस्लिम समुदाय में तनाव चरम पर पहुंच गया है.
नई दिल्लीः सीरिया से रॉकेट दागे जाने के बाद रविवार को इजराइल के युद्धक विमानों और तोपों ने सीरिया के कई स्थानों पर गोलाबारी की. गोलाबारी के बीच, यरुशलम के अशांत धार्मिक स्थल पर यहूदी और मुस्लिम समुदाय में तनाव चरम पर पहुंच गया है. हजारों यहूदी श्रद्धालु यरुशलम की ‘पश्चिमी दीवार’ के पास एकत्रित हुए, जिसके लिए यहूदी समुदाय के बीच काफी गहरी आस्था है. यहूदी समुदाय के लोग पासोवर त्योहार के उपलक्ष्य में ‘पश्चिमी दीवार’ पर सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हैं.
More Related News