
Israel में फंसे Indian Researchers की मदद को आगे आया Cricket Club, सुरक्षित ठिकाने की तलाश में थे स्टूडेंट्स
Zee News
क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नाओर गुडकर ने कहा कि क्लब में सभी का स्वागत है, जिसे भी सुरक्षित पनाह चाहिए वो यहां आ सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ कई भारतीय अनुसंधानकर्ता रह रहे हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. हम उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं.
तेल अवीव: इजरायल (Israel) में फंसे भारतीयों (Indians) की मदद के लिए एक क्रिकेट क्लब आगे आया है. दक्षिणी इजरायल के बीरशेबा शहर में स्थित इस क्लब ने बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी (Ben-Gurion University) के कई भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध कराया है. ये सभी छात्र पिछले एक सप्ताह से जारी फिलिस्तीन (Palestine) के हमलों के बाद से आश्रय की तलाश में यहां-वहां भटक रहे थे. बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष चल रहा है और इस खूनी खेल में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रहे रॉकेट हमलों के मद्देनजर विश्वविद्यालय (University) के पास स्थित बीरशेबा क्रिकेट क्लब (Beersheba Cricket Club) की इमारत को स्थानीय निवासियों के लिए खोल दिया गया है. यहां भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को भी सुरक्षित पनाह दी गई है. क्लब के अध्यक्ष नाओर गुडकर (Naor Gudker) ने कहा कि कुछ भारतीय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते भी हैं और वे हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हैं.