![Israel ने Gaza की बिल्डिंग पर दागी मिसाइल, अलजजीरा समेत कई मीडिया हाउस के दफ्तर हुए खाक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/825217-gaza.jpg)
Israel ने Gaza की बिल्डिंग पर दागी मिसाइल, अलजजीरा समेत कई मीडिया हाउस के दफ्तर हुए खाक
Zee News
इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के बीच तनाव तेज होता जा रहा है. इजरायल की ओर से शनिवार को किए गए हमले में मीडिया के दफ्तरों वाली एक बिल्डिंग धूल मे मिल गई.
येरुशलम: इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के बीच तनाव तेज होता जा रहा है. फिलीस्तीन उग्रवादी संगठन हमास के ताबड़तोड़ रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल भी उसके ठिकानों पर जमकर बम बरसा रहा है. इजरायल (Israel) ने शनिवार को गाजा (Gaza) शहर की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर कुछ ही पलों में उसे धूल में मिला दिया. जिस इमारत पर इजरायल ने हमला किया, उसमें एसोसिएटेड प्रेस (एपी), कतर की न्यूज एजेंसी (अलजजीरा) सहित कई और अन्य मीडिया के दफ्तर भी थे. बड़ी बात ये रही कि इजरायल ने हमले से एक घंटे पहले ही उस इमारत पर बम गिराने की चेतावनी देते हुए लोगों से वहां से निकल जाने की चेतावनी दी थी.More Related News