
Israel ने फिर की Gaza में एयर स्ट्राइक, 17 लोगों की मौत; मरने वालों का आंकड़ा 174 पर पहुंचा
Zee News
इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के उग्रवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे घमासान के 7वें दिन भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई हमले किए. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है.
येरुशलम: इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के उग्रवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे घमासान के 7वें दिन भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई हमले किए. इजरायल की ओर से रविवार को गाजा में हमास के ठिकानों पर किए गए हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस संघर्ष में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 174 हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक मारे गए 174 लोगों में 47 बच्चे हैं. वहीं उग्रवादी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेटों से इजरायल में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.