
Israel की ताकत में इजाफा, बाइडेन के बाद आज ब्रिटिश PM ऋषि सुनक भी आएंगे
Zee News
Rishi Sunak to Visit Israel: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इजरायल दौरे पर रहेंगे, वे यहां इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात. हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के लिए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
नई दिल्ली: Rishi Sunak to Visit Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को ही इजरायल का दौरा किया था. अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी दौर पर आ रहे हैं. ब्रिटेन के पीएम कार्यालय के मुताबिक, ब्रिटिश पीएम सुनक इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे. इजरायल-हमास युद्ध पर वे विस्तृत चर्चा कर सकते हैं.