![ISIS: आतंकियों की बर्बरता, होटल में ठहरे 50 लोगों के सिर कलम किए; अफ्रीकी शहर पर किया कब्जा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795111-isis.jpg)
ISIS: आतंकियों की बर्बरता, होटल में ठहरे 50 लोगों के सिर कलम किए; अफ्रीकी शहर पर किया कब्जा
Zee News
ISIS ने अफ्रीका (Africa) में मोजाम्बिक्यू के शहर पाल्मा पर कब्जा कर लिया है. आतंकवादियों से बचने के लिए शहर छोड़कर भागे लोग कई दिनों तक जंगल में भटकते रहे. कई लोगों ने तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पाल्मा/नई दिल्ली: अफ्रीका (Africa) में मोजाम्बिक्यू के शहर पाल्मा में भगदड़ मची है. लोग यहां से पैदल ही भागने को मजबूर हैं. यह शहर आतंकवाद की मार झेल रहा है. लंबे समय तक चले विद्रोह के बाद आतंकी संगठन ISIS ने शहर पर कब्जा कर लिया है. ISIS के हमले में दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं. 75 हजार से ज्यादा आबादी वाले इस शहर के हालात बेहद खराब हैं. यह शहर माइनिंग के लिए जाना जाता है. आतंकी संगठन यहां अफ्रीका की सबसे बड़ी नैचुरल गैस फील्ड पर कब्जा करना चाहते हैं. आतंकी संगठन ISIS के हमले के बाद कई लोगों को 200 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा और म्युडा में जाकर अपनी जान बचाई.More Related News