
Iraq: US के Military Base पर हवाई हमला, 2 सैनिक घायल
Zee News
Rocket Attack On US Miitary Base In Iraq: हाल के दिनों में बगदाद के ग्रीन जोन को ईरान समर्थक आतंकी संगठनों ने बार-बार निशाना बनाया है. यह जगह इराक में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सेनाओं का ठिकाना है.
बगदाद: इराक (Iraq) में अमेरिका (US) के नेतृत्व वाली ज्वाइंट फोर्स की मौजूदगी वाले मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर रविवार को कई रॉकेट दागे (Rocket Attack On US Military Base) गए, जिसमें दो इराकी सैनिक घायल हो गए. सेना ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मीडिया सेंटर ने अपने दिए एक बयान में कहा कि उत्तरी बगदाद (Baghdad) के बलाद एयरबेस पर पांच रॉकेट दागे गए. हमले के जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा रहा है. हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे.