
Iran Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, हजारों को फांसी पर लटकाने वाले इस मौलाना ने भी किया नामांकन
Zee News
ईरान (Iran) में राष्ट्रपति चुनावों (Iran Presidential Election 2021) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन चुनाव में हजारों लोगों को फांसी पर लटकाने वाले एक कट्टरपंथी मौलाना ने भी नामांकन किया है.
तेहरान: ईरान (Iran) में राष्ट्रपति चुनावों (Iran Presidential Election 2021) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन चुनावों के लिए पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद (Mahmoud Ahmadinejad) और देश के चीफ जस्टिस मौलाना इब्राहिम रईसी ने भी नामांकन दाखिल किया है. ईरान (Iran) में मौलाना इब्राहिम रईसी (Maulana Ebrahim Raisi) की पहचान एक कट्टरपंथी नेता के रूप में रही है. वह 1988 में हजारों कैदियों को सामूहिक फांसी से संबंधित एक समिति का हिस्सा था. उसने वर्ष 2017 में भी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था. उस दौरान उसे 1 करोड़ 16 लाख वोट मिले थे. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने वर्ष 2019 में उसे देश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया था.