![Iran में Launch हुआ पहला Islamic Dating App, युवाओं को ‘शैतानों’ से बचाकर जीवनसाथी खोजने में करेगा मदद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/15/872629-datingapp.jpg)
Iran में Launch हुआ पहला Islamic Dating App, युवाओं को ‘शैतानों’ से बचाकर जीवनसाथी खोजने में करेगा मदद
Zee News
ईरान (Iran) के युवाओं के लिए एक खास डेटिंग ऐप (Dating App) लॉन्च किया गया है. खास इस लिहाज से कि इसे बनाने वाले तेबियान कल्चरल इंस्टीट्यूट का दावा है कि ऐप युवाओं को शैतानी ताकतों से भी बचाएगा. इस इस्लामिक डेटिंग ऐप को ईरान का पहला कानूनी ऐप करार दिया जा रहा है.
तेहरान: ईरान (Iran) ने अपने युवाओं के लिए एक ऐसा इस्लामिक डेटिंग ऐप (Islamic Dating App) लॉन्च किया है, जो उन्हें शैतानों से बचाएगा. दरअसल, ईरान दूसरे देशों के डेटिंग ऐप्स को अपने सामाजिक मूल्यों के लिए खतरा मानता है. उसका कहना है कि बाहरी ताकतें पारिवारिक मूल्यों को नष्ट करने में लगी हैं. शैतान का लक्ष्य ईरानी परिवार हैं. इसलिए एक ऐसा स्वदेशी ऐप तैयार किया गया है, जो सभी बातों को ध्यान में रखकर जीवनसाथी चुनने में युवाओं की मदद करेगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप को ‘हमदम’ (Dating App Hamdam) नाम दिया गया है, जिसका फारसी भाषा में अनुवाद ‘साथी’ होता है. यह सर्विस ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के जरिए केवल स्थायी विवाह और एकल जीवनसाथी की तलाश करने वाले कुंवारे लोगों के लिए मैच खोजने का काम करती है.More Related News