
Iran ने बताया नतांज परमाणु केंद्र पर हमले करने वाले का नाम, आरोपी हुआ फरार
Zee News
ईरान (Iran) ने दावा किया है कि उसने अपने नतांज परमाणु स्थल के ‘सेंट्रीफ्यूज’ (Centrifuges) को बर्बाद करने वाले आरोपी का पता लगा लिया है. उसका कहना है कि आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुका है.
तेहरान: ईरान (Iran) के सरकारी टेलीविजन ने अपने नतांज परमाणु स्थल के ‘सेंट्रीफ्यूज’ (Centrifuges) को बर्बाद करने वाले संदिग्ध का नाम सार्वजनिक किया है. ईरान ने कहा कि वह हमला होने से पहले ही देश छोड़कर भाग चुका था. सरकारी टेलीविजन ने इस संदिग्ध का नाम रजा करीबी बताया है. वह 43 साल का है. खबर में उसकी पासपोर्ट आकार की एक तस्वीर भी दिखाई गई और बताया गया कि उसका जन्म पड़ोसी शहर कशहन में हुआ था. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि वह ईरान (Iran) के सबसे सुरक्षित केंद्रों में से एक में कैसे पहुंचा.