IPL Auction 2025 SRH Team: आईपीएल नीलामी के बीच काव्या मारन से फैन्स ने की ये डिमांड, बोले- SRH में इस खिलाड़ी को वापस लाओ वरना...? मीम्स VIRAL
AajTak
IPL Mega Auction Day 2: आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. सोशल मीडिया पर IPL नीलामी के दूसरे दिन (सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन से उस खिलाड़ी को टीम में लाने की डिमांड की गई, जिसे रिलीज कर दिया गया था.
IPL Mega Auction Day 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आज (25 नवंबर) दूसरा दिन है. अब दूसरे दिन 25 नवंबर (सोमवार) को ऑक्शन होगा, जिसमें अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है.
काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दिन 6 खिलाड़ी खरीदे, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आज (25 नवंबर) भुवनेश्वर कुमार के लिए खास डिमांड हुई.
Reason why Sunrisers is one of the most professional franchises across the world. At any cost we can't see bhuvi in another team Plz buy back him SRH 🙏🧡#IPL2025 #IPLAuction2025 #OrangeArmy pic.twitter.com/2a5Z3vW84A
मेगा नीलामी के पहले दिन 24 नवंबर (रविवार) को देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी बिके. लेकिन भुवनेश्वर कुमार के लिए सोशल मीडिया पर एक अलग ट्रेंड चला, उनके समर्थन में फैन्स ने जमकर कई ट्वीट किए. फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन और CEO काव्या मारन से डिमांड की कि वह भुवनेश्वर कुमार को टीम में लेकर आएं. 34 साल के भुवनेश्वर कुमार पर SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) ने 4 करोड़ 20 लाख लाख रुपए खर्च किया था. लेकिन SRH ने उनको नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. अब भुवनेश्नर कुमार का आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है.
मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़) ईशान किशन (भारत)- 11.25 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़) राहुल चाहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1 करोड़) एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 2.40 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़) अभिनव मनोहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख) सिमरजीत सिंह (भारत)- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)
Is this the End of The OG Sunrisers Hyderabad? Shikhar Dhawan ❌ David Warner ❌ Kane Williamson ❌ Bhuvneshwar Kumar ❓ 😭 Eras come to an end, but they give life long memories to cherish! @SunRisers 🧡🖤#SRH #IPLAuction pic.twitter.com/EbFltiOgRG