AUS vs IND 1st Day 4 Perth Test LIVE Score: पर्थ टेस्ट में भारत जीत 7 से विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 का टारगेट, आज मैच का चौथा दिन
AajTak
Australia v India 2024-25 First Test Perth Day 4 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट का आज (25 नवंबर) चौथा दिन है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया है.
Australia vs India, 1st Test, Day 4 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है. आज (25 नवंबर) मैच का चौथा दिन है. इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उसके 3 विकेट नाथन मैकस्वीनी, पैट कमिंंस और मार्नस लाबुशेन आउट हो चुके हैं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का टारगेट मिला है.
भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 104 तो भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन (24 नवंबर) स्टम्प तक तीन विकेट खोकर 12 रन बना लिए. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर खेल रहे हैं. अब भारत जीत से सात विकेट दूर है.
भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने भी शानदार शतक (नाबाद 100) जड़ा. कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक रहा. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा.
Captain Jasprit Bumrah puts the perfect finishing touch on India’s stunning day in Perth 👏#WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/9dLP4pnE0g pic.twitter.com/ugTntLznEe
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 3 विकेट गिरे टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने. फिर नाइटवाचमैन पैट कमिंस (2) को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन (3) के रूप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बने.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND 1st Day 3 Perth Highlights: पर्थ में बजा कोहली-यशस्वी का डंका, टूटा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.