Zimbabwe vs Pakistan 1st ODI Highlights: जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तानी टीम का सरेंडर... पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार
AajTak
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी जीत हासिल की. जिम्बाब्वे की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. सिकंदर रजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर (रविवार) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने डीएलएस नियम के तहत 80 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ली. दूसरा वनडे 26 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पाकिस्तान ने जब 21 ओवरों में 6 विकेट पर 60 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. उसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. उस वक्त जिम्बाब्वे 80 रनों से आगे था. ऐसे में जिम्बाब्वे को डीएल नियम से विजेता घोषित कर दिया गया.
39 with the bat 🏏 2/7 with the ball ☝️@SRazaB24 is the Player of the Match for his excellent all-round display in #ZIMvPAK 👏 pic.twitter.com/1LwxfEorzH
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर रजा ने छह चौके की मदद से 39 रन बनाए. तदिवानाशे मारुमनी ने 29 और सीन विलियम्स ने 23 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट लिए थे.
पाकिस्तानी टीम ने रनचेज के दौरान लगातार विकेट खोए. ऐसे में जब बारिश आई, तब तक वो मुकाबले में पिछड़ चुकी थी. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 19 रन बनाने के लिए 43 गेंदें खेलीं. इसके अलावा कामरान गुलाम (17) और सैम अयूब (11) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.