Yashasvi Jaiswal AUS vs IND 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल का पहला शतक, बने ये 8 बड़े कीर्तिमान, कई सूरमा पिछड़े
AajTak
Yashasvi Jaiswal First Hundred in Australia: यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई बेमिसाल रिकॉर्ड भी नाम किए. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 8 कीर्तिमानों के बारे में...
Yashasvi Jaiswal First Hundred in Australia, IND Vs AUS 1st Test Day 3: भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा है यह उनका ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने कही रिकॉर्ड भी नाम किए. भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने यह शतक छक्के के साथ पूरा किया. यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक है.
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के तुरंत बाद ही अपने आईकॉनिक स्टाइल में जश्न मनाया. उन्होंने हेलमेट उतारा और हाथ ऊपर कर दिए. यह देख भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम भी गदगद हो गया. यशस्वी का यह शतक 205 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आया.
What a way to bring up the ton! #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/okMDAno5tE
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में एक संयमित शतक के साथ अपनी योग्यता साबित की. उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपर कट लगाकर शानदार अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की.
22 साल के जायसवाल के शतक जड़ने के बाद केएल राहुल (77) तुरंत आउट हो गए. लेकिन इन दोनों ने भी एक खास पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. वहीं जायसवाल के इस शतक से 8 कीर्तिमान भी बने... आइए आपको बताते हैं उनके बारे में...
A moment to cherish for @ybj_19 👏🫡 Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND pic.twitter.com/97OSa35zTD
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.