AUS vs IND 1st Test 2024: पर्थ टेस्ट में ये क्या हुआ? खराब अंपायरिंग पर उठे खूब सवाल, भारत को मिला पाकिस्तान का साथ
AajTak
KL Rahul Out Controversy: पर्थ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कलई खुल गई. हद तो यह रही कि भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान केएल राहुल को लेकर थर्ड अंपायर ने जो निर्णय दिया पर खूब सवाल उठे.
Was KL Rahul out or Not Out: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की जो हालत हुई, उससे एक बात साबित हो गई कि भारतीय बल्लेबाजी यहां खेलने के लिए तैयार नहीं थी. भारतीय टीम इस मैच में महज 150 रनों पर सिमट गई. वहीं, केएल राहुल जिस तरह इस मुकाबले में आउट हुए, उससे अंपायरिंग पर भी सवाल उठे. भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड चैम्पियन टीम में शामिल रहे रॉबिन उथप्पा ने अंपायरिंग की आलोचना की.
उथप्पा ने एक ट्वीट किया और लिखा, यह क्या बकवास है यह. पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के खिलाफ तीसरे अंपायर के 'बेहद खराब' फैसले पर उन्होंने कमेंट किया. वहीं खुद केएल राहुल भी इस निर्णय से खुश नजर नहीं आए. उथप्पा ने 'एक्स' पर लिखा- यह क्या फैसला है??? यह एक मजाक है! थर्ड अंपायर सभी एंगल को देखे बिना कैसे फैसला सुना देता है, ये बेहद घटिया है. वहीं वसीम जाफर ने भी इस निर्णय पर सवाल खड़े किए.
How a third umpire makes a decision without accessing all angles!! Poor!! Just Piss poor!! #BGT2025
वहीं, पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने भी अंपायरिंंग के इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा कि एक साथ दो आवाज (पैड और बैट की आवाज एक साथ) आई हैं.
अकरम ने इस दौरान यह कहा यह निर्णय वाकई भारत और केएल राहुल के लिए दुर्भाग्यशाली है.वहीं संजय मांजरेकर और दीपदास गुप्ता ने भी थर्ड अंपायर के निर्णय पर सवाल उठाया. इसके अलावा कई और पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स का भी इस पूरे मामले पर रिएक्शन आया.
A decision that got everyone talking! 😳 OUT or NOT OUT? What's your take on #KLRahul's dismissal? 👀 📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 1, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/r4osnDOLyG
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.