Virat Kohli vs Australia: विराट कोहली के पीछे पड़ गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज... बता रहे आउट करने के अलग-अलग प्लान
AajTak
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
Virat Kohli, India Vs Australia Test Series: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है. यही एक बात है, जो कंगारू टीम को काफी परेशान भी कर रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले इयान हीली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर धांसू है कोहली का रिकॉर्ड
हीली चाहते हैं कि विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके गेंदबाज हर तरीका अपनाएं, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके 'शरीर पर निशाना बनाना' शामिल है. कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक और 11 फिफ्टी लगाई हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था. कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.
कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क की तिकड़ी को दी सलाह
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.