IPL 2025 Mega Auction, Ali Khan Unmukt Chand: आईपीएल नीलामी में इस 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी पर लगेगी बोली, ये भारतवंशी भी रेस में
AajTak
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें से एक हजार खिलाड़ी रेस से बाहर हो गए. अब 574 खिलाड़ियों पर ही मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी. ऑक्शन दो दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों 3 के खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन के दौरान सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों में से अधिकतम 204 ही बिकेंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. देखा जाए तो शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. उन्मुक्त चंद की बात की जाए तो वो भारतीय क्रिकेट का एक जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. उन्मुक्त की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उन्मुक्त ने तब फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. चंद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए भाग लिया था.
उन्मुक्त चंद ने साल अगस्त 2021 में बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. उन्मुक्त को अब तक यूएसए के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. उन्मुक्त को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम में जगह नहीं मिली थी. 31 साल के उन्मुक्त अमेरिकी टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.