IND vs AUS, Perth Pitch Report: पर्थ की पिच ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन... जडेजा या अश्विन कोई एक हो सकता है टीम से बाहर
AajTak
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
India vs Australia, Perth Pitch Report: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.
मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
पिच पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं
यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं है. यदि ऐसा होता है तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी, जो भारतीय टीम के पक्ष में ही रहने वाला है. हालांकि क्यूरेटर ने कहा है कि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा.
ऐसे में यह समझ सकते हैं कि यदि पांचों दिन घास रहेगी और उछाल भी मिलेगा तो साफ है तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ पर्थ टेस्ट में उतर सकती है. यह 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.
4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.