IND vs AUS 1st Test, Devdutt Padikkal: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल... इस धुरंधर बल्लेबाज की एंट्री
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय दल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और एक धुरंधर बल्लेबाज की एंट्री हुई है. बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं लेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 मिनट से शुरू होगा.
इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
इस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं लेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इस मुकाबले से पहले भारतीय दल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट के लिए मुख्य टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
Devdutt Padikkal has joined the #TeamIndia squad.🙌 The left-handed batter shares his experience and excitement of training with the group ahead of the first Test of the Border-Gavaskar Trophy👌👌#AUSvIND | @devdpd07 pic.twitter.com/KxFrbIPMwS
देवदत्त पडिक्कल हाल में भारत-ए की टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले खेले थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली थी. पडिक्कल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने शानदार 65 रन बनाए थे.
गिल का पहले टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल!
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.