IND vs AUS Test Series: कोई फिरकी का माहिर, किसी की गेंदों में आग... BGT में ये 5 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के लिए खतरे की घंटी
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुक्रवार (22 नवंबर) से पर्थ में शुरू हो रही है. दोनों ही टीमें सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं और दर्शकों का भी उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पिछले कुछ सालों में इस सीरीज ने एक अलग ही रूप धारण कर लिया है. खिलाड़ी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं और क्यों ना हो, इसका इतिहास ही इतना रोचक रहा है. पिछले 10 साल में दोनों ही टीमों ने इस सीरीज को पांच बार खेला है, जिसमें से चार बार भारत को जीत हासिल हुई थी. दो बार भारत अपनी जमीन पर जीता और दो बार ऑस्ट्रेलिया में.
ऑस्ट्रेलिया में खेलना कोई आसान काम नहीं होता. यहां सीरीज जीतना बड़ी दूर की बात हो जाती है, लेकिन भारत ने यह कारनामा दो बार किया. पहली बार तब, जब ऑस्ट्रेलिया अपने सबसे कुशल खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही थी और दूसरी बार तब, जब ये दोनों वापस टीम में आ गए थे. हर बार टीम में बदलाव हुआ, लेकिन सीरीज के नतीजों में कोई बदलाव नजर नहीं आया.
लेकिन अब हालात काफी हद तक बदल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में पिछले तीन साल में घर में बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. एशेज सीरीज जीतने के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने घर में सभी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. घर में साल 2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच खेले हैं जिसमें उसे 12 में जीत हासिल हुई. इसमें इनके गेंदबाजों का बड़ा अहम रोल था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी- पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के अलावा एक और तेज गेंदबाज जुड़ गया है, जिसका नाम स्कॉट बोलैंड है.
इन 5 गेंदबाजों की रफ्तार से बचें भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन इस बार पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार फास्ट बॉलर के साथ एक स्पिनर को उतारेगी. ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों को अतिरिक्त गति और असमतल उछाल भी मिलता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत के बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
1. पैट कमिंस
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.