IPL 2025 Mega Auction: विराट कोहली, रोहित शर्मा से भी महंगे ये 3 खिलाड़ी... इतने पैसे बरसे कि टूट गए IPL रिकॉर्ड
AajTak
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इन तीनों प्लेयर्स ने कीमत के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. यह नीलामी अगले दिन (25 नवंबर) भी होगी. पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इन तीनों प्लेयर्स ने कीमत के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है.
यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
श्रेयस को पंजाब और वेंकटेश को केकेआर ने खरीदा
इसके अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह श्रेयस अब IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. तीसरा नंबर वेंकटेश अय्यर का है. उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
बता दें कि यह स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था. मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई.
कोहली और रोहित की इतनी है कीमत
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.