IPL 2025 Mega Auction: IPL के लिए आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, मेगा ऑक्शन से पहले जानें हर सवाल का जवाब
AajTak
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
Indian Premier League Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. यह लगातार दूसरा साल है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल की पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते इस मेगा नीलामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में...
कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं. हालांकि सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं.
आईपीएल की मेगा नीलामी कहां पर देख सकेंगे?
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. यह आईपीएल के इतिहास की 18वीं नीलामी है. मेगा नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर आप मेगा नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें पढ़ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.