IPL Auction 2025, Full List of Sold-Unsold Players: IPL नीलामी में विदेशी खिलाड़ी भी हुए 'महा-अमीर', वॉर्नर तो बिके तक नहीं... देखें सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
AajTak
Full list of sold and unsold players in IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके. इस ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं पहले दिन डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा, जोस बटलर पहले दिन आईपीएल नीलामी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
IPL Mega Auction Day 1 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन कई खिलाड़ियों पर नोटों की बरसात हुई, वहीं कई खिलाड़ियों को खरीददार तक नहीं मिले. विदेशी खिलाड़ियों में आईपीएल नीलामी के पहले दिन सबसे ज्यादा कीमत जोस बटलर को मिली. वहीं 38 साल डेविड वॉर्नर को पहले दिन खरीददार नहीं मिला. हालांकि, जिन खिलाड़ियों को पहले दिन नहीं खरीदा गया, उनको दूसरे दिन यानी की आज (25 नवंबर) को भी एक मौका मिलेगा.
आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई. मेगा नीलामी के पहले दिन 24 नवंबर (रविवार) को देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए. वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी. अब दूसरे दिन 25 नवंबर (सोमवार) को ऑक्शन होगा, जिसमें अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं.
Presenting the 🔝 Buys at the end of Day 1⃣ of the Mega Auction! Which one did you predict right 😎 and which one surprised 😲 you the most❓ Let us know in the comments below ✍️ 🔽#TATAIPLAuction | #TATAIPL pic.twitter.com/sgmL8tbI86
ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें इसी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया.
आज बिकेंगे 132 खिलाड़ी...
दूसरे दिन (25 नवंंबर) यानी आज 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. दूसरे दिन फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार नीलामी में उतरेंगे. पहले दिन कौन से खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, आइए आपको उनको बारे में पहले बताते हैं.