IPL Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: 7 खिलाड़ियों पर लुटाए 120 करोड़ रुपये... IPL नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबको पछाड़ा
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपये हासिल किए. बता दें यह नीलामी 2 दिन तक (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
IPL 2025 Mega Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हो रही है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन (24 नवंबर) खिलाड़ियों की बोली चल रही है. इसी बीच शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर कुल 120 करोड़ रुपये लुटाए गए.
इनमें अकेले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपये हासिल किए. बता दें यह नीलामी 2 दिन तक (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
इससे ठीक पहले पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को खरीदा. तब श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. मगर 20 मिनट के अंदर ही ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब यह रिकॉर्ड पंत के नाम है. इस तरह मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया है. मिचेल को पिछले यानी 2023 सीजन में कोलकाता टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इन शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर लगी 120 करोड़ की बोली
1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़) 7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
ऋषभ पंत को इस तरह लखनऊ टीम ने खरीदा
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.