
Intimacy की चाह पड़ी भारी: सोते पति को उठाने के चक्कर में बिस्तर से गिरी महिला, आंख खुली तो खुद को Paralysed पाया
Zee News
कभी-कभी छोटे हादसे भी जिंदगी भर का जख्म दे जाते हैं. लंदन निवासी एक महिला के साथ यही हुआ. महिला इंटिमेसी की चाह में अपने सोते पति को उठाने का प्रयास कर रही थी, तभी पैर फिसला और वो बिस्तर से नीचे आ गिरी. रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से महिला को लकवा मार गया है.
लंदन: ब्रिटन में रहने वाली एक महिला (British Woman) पति को जगाने की कोशिश में बिस्तर से गिरी और उसे लकवा (Paralysed) मार गया. पिछले काफी समय से महिला व्हीलचेयर पर ही है. दरअसल, अपने पति को सोता देख 44 वर्षीय सोफी रॉजर्स (Sophie Rodgers) के मन में कुछ इच्छाएं जागीं और वह उन्हें उठाने के लिए पलंग पर उछल-कूद करने लगीं. इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह धड़ाम से नीचे आ गिरीं. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोफी रॉजर्स (Sophie Rodgers) के पति को पता ही नहीं चला कि वह गिर गई हैं. सुबह जब पति की आंख खुली तो उन्होंने सोफी को बेसुध पाया. सोफी के हाथ-पैर काम नहीं कर रहे थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सोफी को उनकी जिंदगी की सबसे भयानक खबर सुनाई कि उन्हें पैरालिसिस (Paralysis) हो गया है. गिरने की वजह से सोफी की रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्हें लकवा मार गया.