![Internet पर बेहद Popular है इस Woman का थुलथुला बड़ा पेट Tummathy, जानिए वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/873767-jess.jpg)
Internet पर बेहद Popular है इस Woman का थुलथुला बड़ा पेट Tummathy, जानिए वजह
Zee News
न्यूयॉर्क की महिला (New York Woman) जेस का Tummathy नाम का पेट इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है. जेस टमैथी नाम से शो चलाती हैं और अपने बड़े पेट के साथ वीडियो बनाकर बॉडी पॉजिटिविटी पर काम करती हैं.
न्यूयॉर्क: एक समय था, जब मोटी लड़कियों (Fatty Girls) को टीवी स्क्रीन पर अन्य प्रोग्राम में कम ही लिया जाता था, लेकिन अब हर तरह की साइज और लुक्स वाली सशक्त महिलाओं के फोटो, वीडियो और उनकी प्रेरक कहानियां इंटरनेट पर भरी पड़ी हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टिकटॉक में ऐसी महिलाओं के ढेरों वीडियो हैं. आज हम एक ऐसी ही महिला जेस (Jess) और उनके पेट की 'टुमैथी' (Tummathy) बात करेंगे, जिनके वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की 24 वर्षीय जेस 3 बच्चों की मां हैं. इनका मोटा और बड़ा पेट दिखने में काफी थुलथुला है लेकिन वे अपने इस पेट के जरिए ही बॉडी पॉजिटिविटी (Body Positivity) पर काम कर रही हैं. इसके लिए वे अपने टिकटॉक वीडियो बनाती हैं, फोटो शेयर करती हैं. उन्होंने यो-यो डाइटिंग (Yo-Yo dieting) के जरिए अपना वजन भी कम किया था, लेकिन फिर बढ़ गया. यो-यो डाइटिंग से मतलब है कि ऐसी डाइटिंग जिसमें व्यक्ति अचानक बहुत कम कैलोरी लेकर काफी वजन कम कर लेता है लेकिन बाद में फिर से वजन बढ़ जाता है.More Related News