
International Space Station के नीचे चक्कर लगाते 10 UFO कैमरे में कैद, Aliens के अस्तित्व पर फिर छिड़ी बहस
Zee News
एलियंस और UFO को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. वजह है NASA के लाइव फीड के दौरान कम से कम 10 UFO को कैप्चर करने का दावा. कहा जा रहा है कि इन UFO को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के नीचे चक्कर लगाते देखा गया है. पहले भी UFO देखने के कई दावे हो चुके हैं.
वॉशिंगटन: एलियंस (Aliens) को लेकर एक और दावा सामने आया है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के ठीक नीचे कम से कम दस छोटी काली वस्तुओं (Small Black Objects) को उड़ते हुए कैप्चर किया गया है, जिन्हें अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) कहा जा रहा है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के लाइव फीड के दौरान दक्षिणी अटलांटिक महासागर (Southern Atlantic Ocean) के ऊपर एक सर्कल में 10 UFO नजर आए हैं. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से NASA की लाइव स्ट्रीम के दौरान कैप्चर की गई तस्वीर में ओर्ब जैसी वस्तुएं (Orb-Like Objects) दिखाई दे रही हैं. यूएफओ हंटर "Mr MBB333" ने स्पेस वॉचर द्वारा तीन जुलाई को लिए गए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ छोटी-छोटी वस्तुएं नजर आ रही हैं. इन वस्तुओं को UFO कहा जा रहा है.