
Indonesia: बच्चों को सीख देने के लिए उनके साथ Porn देखती हैं Singer Yuni Shara, अब हो रही आलोचना
Zee News
Singer watches porn with sons to educate them about sex education: यूट्यूबर (YouTuber Venna Melinda) को दिए इंटरव्यू में शारा ने अपनी विवादास्पद पैरेंटिंग का खुलासा किया. सिंगर ने कहा वो पुराने तरीकों के बजाए बच्चों के साथ पॉर्न देखकर उन्हें जागरूक करती हैं.
बाली: इंडोनेशिया (Indonesia) में एक मशहूर गायिका ने ये कहकर सुर्खियों में आ गईं कि वो अपने बेटों के साथ अश्लील वीडियो देखती हैं ताकि उन्हें सेक्स एजुकेशन के बारे में जागरूक कर सके. 49 साल की वायू सेतयानिंग देश में यूनी शारा (Yuni Shara) के नाम से पॉपुलर हैं. बच्चों को यौन शिक्षा देने से जुड़ा उनका ये तरीका सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर को लोगों को पता चल रहा है. देश की मशहूर यू-ट्यूबर (YouTuber Venna Melinda) को दिए इंटरव्यू में यूनी शारा ने इस विवादास्पद पैरेंटिंग का खुलासा किया. मशहूर गायिका ने कहा कि वह पुराने जमाने के तौर तरीकों को मानने से इनकार करती है. इसलिए असल जीवन की सही यौन शिक्षा देने के लिए वो अपने दोनों बेटों केविन और सेलो सियाहान के साथ पोर्न (Porn) देखती है. शारा ये भी चाहती हैं कि उनके बच्चे रूढ़िवादी होने के बजाए खुले विचारों वाले ओपन माइंडेड इंसान बनें.