)
Indonesia: ज्वालामुखी के पास फोटो के लिए पोज करना महिला को पड़ा भारी, निगल गया लावा
Zee News
'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक यह हादसा शनिवार 20 अप्रैल 2024 को हुआ. इस दौरान हलिहोंग अपने पति के साथ गाइड टूर पर थी. कपल सनराइज देखने के लिए ज्वालामुखी टूरिज्म पार्क में आया हुआ था. जहां पर महिला इजेन क्रेटर पर चढ़ गई.
नई दिल्ली: इंडोनेशिया में एक चीनी महिला की ज्वालामुखी में गिरने से मौत हो गई. महिला की पहचान 31 साल की हुआंग लिहोंग के रूप में हुई है. यह हादसा तब हुआ जब महिला फोटो के लिए पोज दे रही थी और तभी उसका पैर अपने एक लंबे कपड़े के हिस्से में अटक गया.