
Indo-US रिश्ते होंगे मजबूत: Internal Security Dialogue फिर शुरू करने पर सहमति, Trump ने लगाई थी रोक
Zee News
आंतरिक सुरक्षा संवाद की शुरुआत सबसे पहले मई 2011 में बराक ओबामा प्रशासन में हुई थी. इसके बाद अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नैपोलितानो अपने तत्कालीन भारतीय समकक्ष पी. चिदंबरम से बात करने के लिए भारत गई थीं. जबकि दूसरा सुरक्षा संवाद 2013 में वॉशिंगटन DC में हुआ था.
वॉशिंगटन: रिश्तों में मजबूती की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए भारत और अमेरिका (India and America) आंतरिक सुरक्षा संवाद (Internal Security Dialogue) फिर से शुरू करने को राजी हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल में इस संवाद को बंद कर दिया गया था. बाइडेन ने सत्ता संभालने के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर केंद्रित रहेंगे. इसलिए वह लगातार ट्रंप के उन फैसलों को पलट रहे हैं, जो कहीं न कहीं भारत को प्रभावित करते हैं. आंतरिक सुरक्षा संवाद के दौरान, भारत और अमेरिका साइबर सिक्योरिटी और बढ़ते आतंकवाद सहित कई आतंरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों देश एक-दूसरे के सहयोग से आतंरिक सुरक्षा को लेकर व्यापक हल निकालने की भी कोशिश करेंगे. बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए इस संवाद को डोनाल्ड ट्रंप ने बंद करवा दिया था.