![Indian Idol 12: शनमुखप्रिया ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, एलीमिनेट करने की उठ रही मांग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/shanmukhpriya-sixteen_nine.jpg)
Indian Idol 12: शनमुखप्रिया ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, एलीमिनेट करने की उठ रही मांग
AajTak
बता दें कि शनमुखप्रिया को उनकी अलग आवाज और यूडलिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल यह हेटर्स के निशाने पर आई हुई हैं. हाल ही में रियलिटी शो में श्रवण राठौड़ को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें शनमुखप्रिया ने 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' गाना गाया था. लोग इनके एलीमिनेशन की डिमांड कर रहे हैं. हाल ही में शनमुखप्रिया ने यो वाइजैग संग इंटरव्यू में इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह कई वजहों के कारण सुर्खियों में भी बना हुआ है. पवनदीप राजन, सवाई भट्ट, शनमुखप्रिया समेत सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से जजेज और व्यूअर्स का दिल जीत रहे हैं. हालांकि, इनमें से कई कंटेस्टेंट्स को अपनी परफॉर्मेंस के चलते ट्रोल भी होना पड़ा है. इनके द्वारा किए गए एक्ट कुछ लोगों को पसंद नहीं आए हैं. शो से इन्हें एलीमिनेट करने की मांग उठ रही है. इनमें से एक हैं शनमुखप्रिया. बता दें कि शनमुखप्रिया को उनकी अलग आवाज और यूडलिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल यह हेटर्स के निशाने पर आई हुई हैं. हाल ही में रियलिटी शो में श्रवण राठौड़ को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें शनमुखप्रिया ने 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' गाना गाया था. लोग इनके एलीमिनेशन की डिमांड कर रहे हैं. हाल ही में शनमुखप्रिया ने यो वाइजैग संग इंटरव्यू में इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.More Related News