India's Got Talent: राजस्थानी कंटेस्टेंट ने किया तलवार पर खड़े होकर डांस, Shilpa Shetty-Badshah हुए शॉक्ड
AajTak
आने वाले एपिसोड में राजस्थान के प्रवीण प्रजापत फोक डांस करते नजर आएंगे. यह भवई डांस करते हैं. इन्होंने अपने बैलेंसिंग एक्ट से जजेज के साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया.
टीवी पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का 9वां सीजन चल रहा है. इसे शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज कर रहे हैं. इस शो के दौरान ये सभी जजेज इंडिया के टैलेंट से रू-ब-रू हो रहे हैं. हर वीकेंड कंटेस्टेंट्स की दमदार परफॉर्मेंस देख ये सभी हैरान रह जाते हैं. आने वाले एपिसोड में राजस्थान के प्रवीण प्रजापत फोक डांस करते नजर आएंगे. यह भवई डांस करते हैं. इन्होंने अपने बैलेंसिंग एक्ट से जजेज के साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया. तलवार पर, सिर पर सिलेंडर रखकर और चाय के गिलास पर मटका रखकर डांस किया. इनकी परफॉर्मेंस से सभी जजेज इंप्रेस नजर आए. फिल्म 'लक बाय चांस' के 'बावरे' गाने पर प्रवीण ने परफॉर्म किया.