
India's Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने पोस्टपोन किया इंडिया टूर, बोले- सबको उनके पैसे...
AajTak
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. बता दें कि समय आजकल कनाडा में हैं वो वहां अपने कॉमेडी टूर के लिए गए हुए हैं. हालांकि, कुछ दिनों में समय दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब क्योंकि वो इंडिया टूर रीशिड्यूल कर चुके हैं, ऐसे में कॉमेडियन वापस नहीं लौट रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में आया हुआ है. यूट्यूब से इस शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए गए हैं. कॉमेडियन समय रैना भी इंडिया से बाहर हैं. अब कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी है कि वो अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहे हैं.
समय रैना की पोस्ट समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. बता दें कि समय आजकल कनाडा में हैं वो वहां अपने कॉमेडी टूर के लिए गए हुए हैं. हालांकि, कुछ दिनों में समय दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब क्योंकि वो इंडिया टूर रीशिड्यूल कर चुके हैं, ऐसे में कॉमेडियन वापस नहीं लौट रहे हैं.
क्या था मामला? इस महीने के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को उनके द्वारा किए गए कॉमेंट पर फटकार लगाई थी. दरअसल, रणवीर ने समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक ऐसा सवाल कर दिया था, जिसके बाद लोगों उन्हें ट्रोल करने लगे थे. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आज के युवा उन्हें 'पुरानी पीढ़ी' मानते हैं.
"आजकल के युवा खुद को काफी होशियार समझते हैं. और बनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि हम एक पुरानी पीढ़ी हैं शायद. उनमें से एक कनाडा चला गया और वहां बोल आया. उन्हें इस कोर्ट के अधिकार क्षेत्र और यहां क्या किया जा सकता है, इसकी जानकारी नहीं है. हम कुछ करना नहीं चाहते क्योंकि वे युवा हैं, हम समझते हैं."
समय रैना इस साल फरवरी में कनाडा गए थे. वहां एक कॉमेडी शो करते हुए समय ने इस पूरे मामले का मजाक उड़ाया था. समय ने मजाकिया अंदाज में एडमंटन में मौजूद दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने शो के टिकट खरीदकर उनकी 'कानूनी फीस' भर दी. दर्शकों में से एक व्यक्ति ने एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें बताया गया कि कैसे कॉमेडियन ने अपने तनाव के बावजूद अपना हौसला बनाए रखा और दर्शकों का मनोरंजन किया.

शेखर ने लिखा कि फिल्म को बिना उनकी जानकारी के कट किया गया है. हालांकि, उन्हें डायरेक्टर होने का क्रेडिट दिया है. शेखर ने सवाल खड़े किए हैं कि कोई उनके नजरिए को कैसे बदल सकता है. अगर बदल रहा है तो ये बेइज्जती है और इसपर सवाल खड़े करने बनते भी हैं. यही चीज अगर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म के साथ की जाती तो ठीक होती?

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर वापस आ गए हैं. लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि आखिर एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में कैसे सर्वाइव करते हैं. फिल्मों ने इस जिज्ञासा को रोमांचक तरीके से पर्दे पर उतारा है. यहाँ अंतरिक्ष में जीवन के रहस्यों को दिखाने वाली टॉप 5 फिल्में हैं.

आलिया भट्ट के चुलबुलेपन, सिद्धार्थ मल्होत्रा के कन्फ्यूज छोटे भाई वाले कैरेक्टर और खट्टी-मीठी पारिवारिक नोंकझोंक से हटकर 'कपूर एंड सन्स' एक और मामले में बहुत खास थी. फिल्म में फवाद खान ने एक गे किरदार निभाया था. मगर जिस तरह उन्होंने ये किरदार निभाया था, उसने अपने आप में बॉलीवुड में एक बड़ी चीज बदली थी.