
करण जौहर ने लिखा अपनी आनी वाली फिल्म के लिए नोट, क्या अनाउंस की 'केसरी चैप्टर 2'?
AajTak
करण जौहर हाल ही में ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है. जिससे अंदाजा लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. करण ने एक नोट लिखा है जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर के बारे में सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत कुछ लिखा और कहा जाता है. यूजर्स उन्हें 'नेपोटिजम' जैसे मुद्दे पर अक्सर घेरते नजर आए हैं. लेकिन फिल्ममेकर ने स्टार किड्स के अलावा कई सारे टैलेंटेड 'आउटसाइडर्स' के साथ भी काम किया है. वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. हर साल वो अपने प्रोडक्शन हाउस से बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज करते हैं. इस साल भी वो अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं.
करण जौहर ने लिखा अपनी आने वाली के लिए स्पेशल नोट
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है. जिससे अंदाजा लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. करण ने एक नोट लिखा है जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अपने नोट को एक केसरी रंग के बैकग्राउंड पर लिखा है. फिल्ममेकर ने लिखा, 'जब मैंने साल 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो से प्रोड्यूसर बनने की शुरुआत की थी. तब मेरी सोच थी कि हम फिल्ममेकर्स और स्टोरीटेलर्स को ताकतवर बनाकर आगे लेकर जाएं.'
करण ने आगे लिखा, 'कभी हम सही हुए, कभी गलत लेकिन हमारी कोशिश यही थी हम वो कहानियां और फिल्में लेकर आएं जिसमें हमें विश्वास था. हमारा मकसद सिर्फ लोगों को या तो एंटरटेन करना, या तारीफ बटोरा या सिर्फ मजे करना था. मुझे ये बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा अगला प्रोजेक्ट हमारे 24वें फिल्ममेकर का डेब्यू है जिसे हम हिंदी सिनेमा में ला रहे हैं. सभी ट्रोलर्स के लिए एक मजे की बात, उनमें से 90% आउटसाइडर्स हैं.'
करण ने की डायरेक्टर की तारीफ, बताया इस फिल्म को अपना गौरव
करण जौहर आगे लिखते हैं कि वो बहुत कम अपनी फिल्मों के बारे में इस तरह नोट्स लिखते हैं. लेकिन उनकी कुछ ही फिल्में उन्हें काफी उत्सुक, प्रेरित और एनर्जी से भरा हुआ महसूस कराती हैं. उन्हीं में से एक उनकी आने वाली फिल्म भी है. वो आगे बताते हैं कि इस फिल्म पर उनके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पिछले चार साल से मेहनत कर रहे थे. उन्होंने डायरेक्टर की मेहनत की सराहना करते हुए लिखा, 'मेरे डायरेक्टर ने अपने काम पर ध्यान लगाया और कड़ी मेहनत करके इस फिल्म पर काम किया. फिर चाहे वो कोरोना के कारण हुई देरी ही क्यों ना हो.'

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनके घर की बालकनी और खिड़कियाँ बुलेट प्रूफ शीशे से ढंक दी गई हैं. सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी और 2-4 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा, 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद सलमान ने खुद को घर और काम तक सीमित रखने का बयान दिया है. VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में योगी के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.