
500 करोड़ वाली 3 फिल्मों की हीरोइन रश्मिका की एक्टिंग पर उठते हैं सवाल, 'सिकंदर' से दे पाएंगी जवाब?
AajTak
सलमान का ईद रिकॉर्ड देखते हुए 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा होते ही रश्मिका के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ जाएगी. मगर क्या इससे वो सवाल खत्म हो जाएगा, जो अक्सर रश्मिका की एक्टिंग और फिल्म सेलेक्शन पर उठाया जाता है?
2025 की पहली 500 करोड़ कमाऊ फिल्म 'छावा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बनने का पूरा दम है. ईद के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है जिसकी लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं.
'सिकंदर' की कास्टिंग में जब रश्मिका का नाम अनाउंस हुआ तभी उनकी बहुत चर्चा हुई. वजह ये थी कि उम्र में सलमान से 30 साल से ज्यादा छोटी रश्मिका, फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं. इस बात पर डिबेट तो अपनी जगह चलती ही रहेगी, लेकिन फैक्ट ये है कि 'सिकंदर' के हीरो सलमान हैं और फिल्म ईद पर आ रही है.
सलमान का ईद रिकॉर्ड देखते हुए 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा होते ही रश्मिका के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ जाएगी. मगर क्या इससे वो सवाल खत्म हो जाएगा, जो अक्सर रश्मिका की एक्टिंग और फिल्म सेलेक्शन पर उठाया जाता है? क्या है ये सवाल और ये सवाल उठने की वजह क्या है? आइए बताते हैं...
रश्मिका को कहा गया 'हीरो का गहना' ब्यूटी पेजेंट जीत के आई रश्मिका ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से किया था. इसमें वो ऐसी कॉलेज गर्ल के रोल में थीं, जो एक सेक्स वर्कर की कहानी लिखना चाहती थी. मगर एक ट्रैजिक घटना में उसकी मौत हो जाती है. उसकी मौत के शॉक से उबरकर वापस खड़े होते हीरो की जर्नी 'किरिक पार्टी' की कहानी थी. यानी फिल्म के एक तिहाई हिस्से में रश्मिका का रोल निपट चुका था और कहानी हीरो के कन्धों पर थी. जितना रोल था उसमें रश्मिका काम ठीकठाक था और उनका डेब्यू सराहा गया.
करियर की शुरुआत में एक्ट्रेसेज को सीधा लीडिंग रोल नहीं मिल जाते, ये फिल्म इंडस्ट्रीज की एक अजीब लेकिन कॉमन प्रैक्टिस है. ऐसे में अपनी अगली कन्नड़ फिल्मों 'अंजनी पुत्र' और 'चमक' में भी उनके किरदार टिपिकल हीरोइन वाले थे. ये किरदार बस कहानी के हीरो की लाइफ में रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए इस्तेमाल हुए.
ऐसे में 'अंजनी पुत्र' के एक रिव्यू में रश्मिका के रोल को 'हीरो की बाहों में सजने वाली' टिपिकल हीरोइन का किरदार कहा गया. 2018 में जब रश्मिका तेलुगू सिनेमा में आईं तो उनकी पहली फिल्म 'चलो' भी हीरो की ही कहानी थी. रश्मिका को फिल्म में हीरो की लव इंटरेस्ट का किरदार मिला था. विजय देवेराकोंडा के साथ आई तेलुगू फिल्म 'गीता गोविंदम' में रश्मिका ने जो किरदार निभाया, वो हीरो की लव इंटरेस्ट का जरूर था लेकिन इसमें वो कहानी के सेंटर में था इसलिए उनकी तारीफ भी हुई.