
'मोहब्बतें' के लिए लीड एक्टर से न्यूकमर बने थे जुगल हंसराज, बोले- फिर से रिलीज हो फिल्म
AajTak
मोहब्बतें की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए जुगल कहते हैं
एक्टर जुगल हंसराज ने हाल ही में अपने बॉलीवुड सफर, शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव और मोहब्बतें की 25वीं एनिवर्सरी पर बड़े पर्दे पर लौटने के बारे में बात की. वो हाल ही में नादानियां फिल्म में इब्राहिम अली खान के पिता के रोल में दिखे थे. आजतक से बातचीत में जुगल ने बताया कि वो इस बात से कितना हैरान होते हैं कि उनके काम को आइकॉनिक माना जाता है. उन्हें आज भी मासूम, मोहब्बतें और बाकी फिल्मों-गानों के लिए याद किया जाता है.
आज भी आइकॉनिक हैं फिल्में
जुगल बोले कि "मुझे नहीं पता कि मासूम के अलावा मेरी कौन सी फिल्म समय की कसौटी पर खरी उतरती. मैं गानों के मामले में भाग्यशाली रहा हूं. लोग अभी भी मेरे गाने याद करते हैं, लेकिन उन फिल्मों के मामले में जो काफी पुरानी हो चुकी हैं, मुझे लगता है कि मासूम ही एकमात्र ऐसी फिल्म है. फिर, जाहिर है, मोहब्बतें है- मुझे अभी भी इसके लिए बहुत पहचाना जाता है. ये एक बहुत ही रेप्यूटेटेड फिल्म है, इसलिए ये निश्चित रूप से लोगों से जहन में बनी हुई है.''
मोहब्बतें के लिए बने न्यूकमर
मोहब्बतें की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए जुगल कहते हैं "ये एक लंबा सफर था. जब मुझे फिल्म के लिए साइन किया गया, तब तक मैं लीड एक्टर के तौर पर तीन या चार फिल्में कर चुका था. लेकिन मुझसे कहा गया कि 'अब खुद को एक न्यूकमर समझो. कोई और फिल्म साइन मत करो और पूरी तरह से इस पर ध्यान दो, जैसे कि ये तुम्हारी पहली फिल्म हो. क्योंकि ये यशराज फिल्म्स के साथ एक बड़ा ब्रेक था, इसलिए मैं भी सहमत हो गया. हमने छह महीने तक एक्टिंग वर्कशॉप, डांस ट्रेनिंग और बोलचाल की प्रैक्टिस की. ये सीखने का एक शानदार अनुभव था. फिल्म की शूटिंग में ही लगभग 100-130 दिन लग गए, और मैं उनमें से 80-90 दिनों तक सेट पर रहा. मेरी सबसे पसंदीदा याद यश चोपड़ा की फिल्म का हिस्सा बनना और हर दिन उन्हें सेट पर देखना था. ये वाकई खास था.''
शाहरुख ने सिखाया टीम-स्पिरिट

सुभाष के झा संग बातचीत में मनोज कुमार ने कहा था कि वो बाकी के एक्टर्स की तरह लालची नहीं रहे. उन्होंने कहा- मैं कभी फिल्मों के मामले में लालची नहीं रहा. बतौर एक्टर भी नहीं. मेरे साथ के धर्मेंद्र और शशि कपूर ने करीब 300 फिल्में कीं, लेकिन मैंने अपने करियर में 35 फिल्में लगभग की, जिनमें मैंने जान झोंक दी थी.

पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड' सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल ने संभाला है. ये करण जौहर की पहली पंजाबी फिल्म है. हालांकि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. अकाल में गिप्पी के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया है. जानें क्यों ये फिल्म है खास. कास्ट के साथ मुलाकात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति की भावना के लिए याद किया जाएगा, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती थी.