
सुरों की मल्लिका मानसी घोष बनीं Indian Idol 15 की विजेता, जीते 15 लाख रुपये
AajTak
मानसी घोष, ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं. पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसी 24 साल की हैं. ये अपने यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. सुरों से दिल जीतने वाली मानसी अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं.
Indian Idol 15 का 6 अप्रैल 2025 को ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में स्नेहा शंकर के अलावा सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल रहे. मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम की. साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइस मनी भी जीती.
इस सीजन को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया है. वहीं, आदित्य नारायण ने इसे होस्ट किया है. पहले इस शो का फिनाले 30 मार्च को होने वाला था, लेकिन बाद में इसकी डेट को बदल दिया गया. तारीख बदलकर एक हफ्ते आगे कर दी गई.
कौन हैं मानसी घोष? मानसी घोष, ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं. पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसी 24 साल की हैं. ये अपने यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. सुरों से दिल जीतने वाली मानसी अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं. दर्शक इनकी आवाज को बेहद पसंद करते आए हैं. इस बार फिनाले पर गेस्ट के रूप में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन शामिल रहे. स्टेज पर 90 के दशक का माहौल देखने को मिला. कंटेस्टेंट्स ने खूब सारा धमाल और मस्ती भी की.
'इंडियन आइडल' एक सिंगिंग रियलिटी शो है जिसके 15 सीजन आ चुके हैं. ये टीवी के सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता आया है. इस सीजन के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी रहे. आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते दिखे. फिनाले में बॉलीवुड संगीत के गोल्डन एरा का जश्न मनाने के लिए द ग्रेटेस्ट 90s नाइट की थीम रही. हर किसी ने इस पूरे सीजन को काफी एन्जॉय किया. कई कारणों की वजह से ये सीजन सुर्खियों में भी रहा.
शो में रहकर स्नेहा शंकर की किस्मत चमक चुकी है. ग्रैंड फिनाले से पहले ही इन्हें करियर चेंजिंग ऑफर मिला है. टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 19 साल की स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है जो उनके सिंगिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकता है. स्नेहा कुछ गाने गाएंगी और टी-सीरीज के लिए काम करेंगी.

तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. इतना बड़े प्रोजेक्ट के लिए एटली ने अपनी तमिल इंडस्ट्री से किसी स्टार को क्यों नहीं लिया? इसका जवाब उनकी इंडस्ट्री में चल रहा क्राइसिस है.