
कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना को किया इग्नोर, 'शक्तिमान' का फूटा गुस्सा, बोले- नया-नया सब...
AajTak
मुकेश ने कहा कि उन्हें पर्सनली कपिल की इस हरकत से चोट नहीं पहुंची हैं, लेकिन एक बेसिक जिम्मेदारी होती है वो कपिल अदा करना शायद भूल गए थे. मुकेश ने कहा- मैं कपिल शर्मा को पसंद नहीं करता, इसके बारे में मैं किसी से चर्चा कर रहा था और बता रहा था कि क्यों मैंने कपिल के शो में जाने से इनकार कर दिया था.
वेतरन एक्टर मुकेश खन्ना, टीवी के आयकॉनिक किरदार 'शक्तिमान' को निभा चुके हैं. इस रोल को लेकर फैन्स के बीच इनकी चर्चा आज भी जिंदा है. एक अवॉर्ड शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना को जरा सा इग्नोर कर दिया था, जिसे लेकर 'शक्तिमान' आज भी उनसे गुस्सा हैं. एक बार फिर मुकेश ने कपिल की फटकार लगाई है. शार्दुल के पॉडकास्ट 'अनसेंसर्ड' में बताया कि किस तरह कपिल उन्हें ग्रीट करना भूल गए या फिर इग्नोर किया.
मुकेश ने लगाई कपिल की फटकार मुकेश ने कहा कि उन्हें पर्सनली कपिल की इस हरकत से चोट नहीं पहुंची है, लेकिन एक बेसिक जिम्मेदारी होती है वो कपिल अदा करना शायद भूल गए थे. मुकेश ने कहा- मैं कपिल शर्मा को पसंद नहीं करता, इसके बारे में मैं किसी से चर्चा कर रहा था और बता रहा था कि क्यों मैंने कपिल के शो में जाने से इनकार कर दिया था. मुझे लगता है कि मैं जो कहानी बताने वाला हूं वो सभी की आंखें खोल देने वाली है, क्योंकि किस तरह फिल्म इंडस्ट्री चलती है और काम करती है, इसके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं.
"गोल्ड अवॉर्डस हो रहे थे. मुझे और कपिल शर्मा को अवॉर्ड के लिए बुलाया गया था. कपिल, उस समय नया-नया पैदा हुआ था और 'कॉमेडी सर्कस' वो कर रहा था. उसके लिए उसको अवॉर्ड मिला था. वो आया और मेरे बराबर में आकर बैठ गया. और मेरे से हाय-हेलो तक नहीं की. वो वहां करीब 20 मिनट बैठा रहा. और जब उसका नाम आया तो उसने अवॉर्ड लिया और वहां से चला गया."
मुकेश ने बताया कि इंडस्ट्री के बाकी के लोग उनके साथ काफी रिस्पेक्टफुल रहे हैं और आज भी उन्हें ग्रीट करते हैं. मैं कई बार अमिताभ जी से फ्लाइट में मिला हूं, वो हमेशा मेरे से अच्छी तरह बात करते हैं, ग्रीट करते हैं. मैं लंदन से वापस लौट रहा था और वो भी फ्लाइट में थे. हम दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते हैं, लेकिन इतना पता है कि हम दोनों एक्टर्स हैं. हमने बात की. ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे और उन्होंने मेरे से बात की और कहा कि इस समय पर एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरोज खड़े हैं. आप किसी से नहीं मिलते हैं, लेकिन एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट जरूर देते हैं, क्योंकि यही हमारी इंडस्ट्री है. कपिल शर्मा के अंदर ये मैनर्स नहीं हैं.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.