
पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
AajTak
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. हमले के बाद पहलगाम समेत देशभर में शोक पसरा हुआ है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स तक इस हमले पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. तो वहीं कई आर्टिस्ट ने अपने कॉन्सर्ट और अन्य इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है. आमिर खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' इस बीच सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे आमिर
25 अप्रैल 2025 को ओरिजिनल रिलीज के 30 सालों के बाद 'अंदाज अपना अपना' को री-रिलीज किया गया है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में सुपरस्टार पर सवाल उठाए गए. अब आमिर खान ने इस बारे में बात की है. सुभाष के झा संग बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा, 'मैं कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसे लेकर खबरें पढ़ रहा था. मासूमों की यूं बेरहमी से हुई हत्या के बारे में जानकर मुझपर बुरा असर पड़ा. मैं (प्रीव्यू में) जाने की हालत में ही नहीं था. मैं इस हफ्ते में किसी और वक्त इसे देखूंगा.'
4 नवंबर 1994 को 'अंदाज अपना अपना' पहली बार सिनेमाघरों में लगी थी. इसे काफी मुश्किलों का सामना कर बनाया गया था और फिर रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. हालांकि बाद में फिल्म को पसंद किया गया और अब इसे क्लट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. इसपर आमिर ने बात करते हुए कहा, 'राज संतोषी और मैं, सिर्फ हम ही दो लोग थे जिन्हें इस फिल्म पर भरोसा था. हमें ये बहुत पसंद आई थी. तो जब ये नहीं चली तो हमें बहुत दुख हुआ था. और फिर ये होम एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ी सक्सेस साबित हुई. मैं और राज आखिरकार हमें हमाया बकाया मिल गया.'
प्रोड्यूसर के बच्चों ने कही बड़ी बात
'अंदाज अपना अपना' के प्रोड्यूसर विनय सिन्हा के बच्चों ने भी फिल्म की री-रिलीज और सितारों के इसका प्रमोशन न करने के बारे में बात की है. विनय सिन्हा के तीनों बच्चों का कहना है कि फिल्म को री-रिलीज करने का आइडिया सलमान खान का था. उन्होंने सलाह दी थी कि इसका सीक्वल बनाने के बजाए पिक्चर को सिनेमाघरों में री-रिलीज करवाया जाए. हालांकि फिल्म से जुड़े किसी भी सितारे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के अलावा किसी तरह के प्रमोशन में मेकर्स का साथ नहीं दिया है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी बना रहा दर्शकों का प्यार
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में णा आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.










