
हॉस्टल रूम से ऑस्कर जीतने तक... दोस्ती की मिसाल है 'सिनर्स' के डायरेक्टर-कंपोजर जोड़ी की कहानी
AajTak
अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.
दुनिया भर के सिनेमा फैन्स में इस समय हॉलीवुड फिल्म 'सिनर्स' चर्चा का मुद्दा बनी हुई है. अमेरिका के अश्वेत समुदायों की संस्कृति और संगीत की बात करती 'सिनर्स' को दुनिया भर के क्रिटिक्स जमकर सराह रहे हैं. जनता इसे अगले ऑस्कर में 'बेस्ट पिक्चर' कैटेगरी का पहला दावेदार बताने लगी है.
डायरेक्टर रायन कूगलर की 'सिनर्स' को फिल्म रेटिंग वेबसाइट्स से जो रेटिंग्स मिली हैं वो 'परफेक्ट' के बहुत करीब हैं. इस तरह की रेटिंग्स पिछले कई दशकों से किसी ऑरिजिनल हॉरर फिल्म को मिली ही नहीं. IMAX में शूट हुई इस साल की एकमात्र फिल्म 'सिनर्स' के विजुअल तो सांसें थामकर देखने लायक हैं ही, म्यूजिक की थीम पर लिखी इस कहानी का संगीत आपको किसी दूसरी दुनिया में ट्रांसपोर्ट कर देने वाला है.
अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. और डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप एक ऐसी कहानी है जो सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.
बचपन से म्यूजिक के जादूगर थे लुडविग दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके लुडविग का म्यूजिक 'सिनर्स' में इस लेवल का है कि सिनेमा लवर्स को इस फिल्म से उन्हें तीसरा ऑस्कर मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसा सच में हो गया तो ये पहली बार नहीं होगा जब डायरेक्टर कूगलर की फिल्म के लिए लुडविग को ऑस्कर मिलेगा.
लुडविग को 'बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर' का पहला ऑस्कर 2019 में आई फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के लिए मिला था, जिसके डायरेक्टर रायन कूगलर थे. लेकिन इनकी जोड़ी की शुरुआत इससे कई साल पहले हॉस्टल की एक कमरे से हुई थी.
स्वीडन में जन्मे लुडविग के पिता एक गिटार टीचर थे, जिन्होंने अपने बेटे को उसका पहला गिटार 6 साल की उम्र में दिया था. लुडविग ने 9 साल की उम्र में पहली बार मेटालिका बैंड को परफॉर्म करते सुना था. हाई स्कूल पास करने तक लुडविग रॉक गिटार का हर वो गाना परफॉर्म कर सकते थे जो धरती पर अस्तित्व में था. खुद को नए म्यूजिक के लिए चैलेंज करते हुए उन्होंने जैज में हाथ आजमाया और इस तरह उन्हें नए म्यूजिक स्टाइल्स और इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करने की धुन सवार हो गई. इसी धुन में लुडविग म्यूजिक की पढ़ाई करने 2007 में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया (USC) जा पहुंचे.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











