
बॉलीवुड की पहली पसंद रहा है पहलगाम, सलमान-शाहिद की सुपहिट फिल्में यहां हुईं शूट
AajTak
कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











