
प्रभास की हीरोइन के परिवार का पाकिस्तान से कनेक्शन? उठी फिल्म से निकलाने की मांग
AajTak
सोशल मीडिया के एक हिस्से ने एक्ट्रेस इमानवी के खिलाफ बातें फैलाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इमानवी और उनके परिवार की जड़ें पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी हुई हैं, जहां उनके पिता मेजर थे. हालांकि बाद में उनका परिवार यूएस शिफ्ट हो गया था. एक्ट्रेस ने अफवाहों पर सफाई दी है और इन्हें झुठला दिया है.
प्रभास की नई तेलुगू फिल्म 'फौजी' से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस इमानवी सुर्खियों में बनी हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इमानवी और उनके परिवार को लेकर बड़े दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं, जिससे एक्ट्रेस परेशान हैं. खबरों के अनुसार, कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि इमानवी के परिवार का यूएस में शिफ्ट होने से पहले पाकिस्तान की आर्मी से नाता था. अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
इमानवी पर लगे आरोप
इमानवी का असली नाम इमान इस्माइल है. सोशल मीडिया के एक हिस्से ने उनके खिलाफ बातें फैलाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इमानवी और उनके परिवार की जड़ें पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी हुई हैं, जहां उनके पिता मेजर थे. हालांकि बाद में उनका परिवार यूएस शिफ्ट हो गया था. एक्ट्रेस को लेकर ये अफवाहें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलीं और यूजर्स ने इमानवी को फिल्म 'फौजी' से बाहर निकालने की मांग शुरू कर दी. इसे देखते हुए एक्ट्रेस ने अफवाहों पर सफाई दी है और इन्हें झुठला दिया है.
एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दी सफाई
इमानवी ने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों के लिए दुआ की. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं मेरे और मेरे परिवार के बारे में फैल रही अफवाहों और झूठ के बारे में बात करना चाहती हूं. ऑनलाइन मीडिया और फेक न्यूज सूत्रों के जरिए नफरत फैलाने और बंटवारा करने की कोशिश हो रही है. पहली बार तो मेरा परिवार न कभी पाकिस्तानी मिलिट्री से जुड़ा था और न ही जुड़ा है. ये अफवाहें ऑनलाइन ट्रोल्स का झूठ और नफरत फैलाना का तरीका है.'
एक्ट्रेस ने बताया कि वो भारतीय-अमेरिकी महिला हैं, जो हिंदी, तेलुगू, गुजराती और इंग्लिश भाषाएं बोल सकती हैं. इमानवी का जन्म अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुआ था. उनके पेरेंट्स यंग उम्र में कानूनी रूप से यूएस शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद वो वहां के नागरिक बने. इमानवी का कहना ये भी है कि यूएस की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आर्ट्स में बतौर एक्टर, कोरियोग्राफर और डांसर अपना करियर बनाया है. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने को लेकर खुशी भी जताई.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.










