
एक्स हसबैंड के नहीं रहने पर 'अंगूरी भाभी' को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुई मौत
AajTak
शुभांगी ने कहा- 16 अप्रैल में मेरी उनसे बात हुई थी. और मैं लगातार उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रही थी. मैं इस समय काफी इमोशनल हूं. मैं पियूष को सिर्फ अच्छी चीजों के लिए याद कर रही हूं.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड पियूष पूरे की 48 की उम्र में मौत हो गई. दरअसल, वो लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. 18 अप्रैल को ये खबर आई थी. बीते साल फरवरी के महीने में शुभांगी और पियूष अलग हो गए थे. शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया था. पियूष जब बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे तो शुभांगी लगातार उनके कॉन्टैक्ट में बनी हुई थीं.
शुभांगी का छलका दर्द शुभांगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- 16 अप्रैल में मेरी उनसे बात हुई थी. और मैं लगातार उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रही थी. मैं इस समय काफी इमोशनल हूं. मैं पियूष को सिर्फ अच्छी चीजों के लिए याद कर रही हूं. मैं जल्द ही इंदौर उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए कुछ दिनों में जाऊंगी. हमारी बेटी आशी, जो यूएस में पढ़ाई कर रही है, वो भी अपने फाइनल एग्जाम खत्म कर लेगी. उसके बाद वो इंडिया आएगी. तब हम दोनों ही इंदौर जाएंगे.
जब से पियूष की मौत हुई है, तभी से शुभांगी ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं. वो काफी क्रिटिसिज्म झेल रही हैं. शुभांगी ने कहा- लोगों के लिए जज करना बहुत आसान होता है, बिना पूरी कहानी जानें. उनको लग रहा है कि मैंने अपनी सक्सेस की वजह से उन्हें छोड़ा था. पर ये सच नहीं. हम अलग हुए थे क्योंकि काफी सालों से हम रिश्ते को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे. मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सक्सेफुल हो रही थी.
एक्स हसबैंड को थी शराब की लत "मैंने उन्हें छोड़ा क्योंकि वो शराब पीने के आदी हो गए थे और इसका असर हमारे पूरे परिवार पर पड़ रहा था. मैंने हर कोशिश की हमारी शादी बचाने की, लेकिन मेरे कन्ट्रोल से वो बाहर जा चुकी थी. यहां तक कि रिहेब जब वो गए, तब भी उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ. हम दोनों के ही परिवार वालों ने पियूष की इन चीजों से बाहर निकलने में मदद की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका. शराब की लत ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और इससे हम सभी लोग अफेक्ट हुए."
"मुझे मेरी बेटी आशी की जिंदगी को प्रायॉर्टाइज करना था तो मैंने पियूष से अलग होने का फैसला लिया. मैंने ये निर्णय रातोरात नहीं लिया. चीजें खराब होनी शुरू हुईं साल 2018-19 में. इसके बाद तलाक फाइनल हुआ साल 2025 में. तलाक के बाद भी मैं पियूष के कॉन्टैक्ट में रही. हेल्प के लिए भी उन्हें प्रोत्याहित किया. परिवार की मदद लेने के लिए भी कहा. पर चीजें बिगड़ती गईं."

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











