
700 करोड़ बजट, 3 दिन की कमाई 500 करोड़ फिर भी फिल्म की कामयाबी पर सवाल, क्या रेसिज्म है वजह?
AajTak
'सिनर्स' की दमदार कमाई के बावजूद सवाल उठाए जा रहे हैं कि डायरेक्टर की अनोखी डील की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन स्टूडियो को फायदा होगा या नहीं? जोरदार कमाई करने वाली 'सिनर्स' के मुनाफे को लेकर उठ रहे सवालों को 'रेसिज्म' के एंगल से भी देखा जा रहा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...
सुपरहीरो फिल्म फ्रैंचाइजी 'ब्लैक पैंथर' और 'क्रीड' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हॉलीवुड डायरेक्टर रायन कूगलर एक बार फिर से पूरी दुनिया को इम्प्रेस कर रहे हैं. बीते शुक्रवार उनकी नई फिल्म 'सिनर्स' थिएटर्स में रिलीज हुई जिसके स्टार माइकल बी. जॉर्डन हैं.
पहले ही वीकेंड में 'सिनर्स' को तगड़ी बॉक्स ऑफिस कामयाबी भी मिली. मगर फिल्म की रिलीज से पहले इसके राइट्स और प्रॉफिट को लेकर डायरेक्टर कूगलर ने एक ऐसी डील की थी जो बहुत चर्चा में रही. अब 'सिनर्स' की दमदार कमाई के बावजूद इस बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि फिल्म के प्रोडक्शन स्टूडियो को, कूगलर की डील की वजह से फायदा होगा या नहीं?
जोरदार कमाई करने वाली 'सिनर्स' के मुनाफे को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सवाल उठ रहे हैं और इसे 'रेसिज्म' के एंगल से भी देखा जा रहा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...
पहले वीकेंड में रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन 'सिनर्स' को दुनिया भर के क्रिटिक्स से जमकर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. सिनेमा फैन्स की फेवरेट तमाम रेटिंग वेबसाइट्स, चाहे वो लेटरबॉक्स्ड हो या रॉटन टोमेटोज, सब जगह फिल्म को इतनी शानदार रेटिंग्स मिली हैं जो हॉरर फिल्मों के लिए असाधारण मानी जाती हैं. वैम्पायर हॉरर ड्रामा के साथ, साउथ अमेरिका के अश्वेत समुदायों की संस्कृति पर बेस्ड 'सिनर्स' को लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे.
जमकर मिले पॉजिटिव रिव्यू और जनता से मिले शानदार वर्ड ऑफ माउथ से पहले ही, टीजर और ट्रेलर्स से ही जनता 'सिनर्स' देखने के लिए तैयार होने लगी थी. और जब कूगलर की फिल्म थिएटर्स में पहुंची तो धमाका ही हो गया.
अपने पहले वीकेंड में ही 'सिनर्स' ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 48 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 411 करोड़) का बिजनेस कर डाला. पिछले एक दशक में ये यूएस के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किसी ऑरिजिनल फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन रहा. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सिनर्स' बीते वीकेंड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही और इसका ग्रॉस कलेक्शन 63 मिलियन डॉलर (लगभग 538 रुपये) से ज्यादा रहा.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.










