
जब डायरेक्टर्स के ऑफिस- ऑफिस जाकर ऑडिशन देते थे ऋतिक, पिता को पता चला तो...
AajTak
राकेश रोशन ने साल 2000 में अपने बेटे को फिल्म 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था. उस फिल्म से एक्टर का करियर चमका जरूर. लेकिन क्या होता अगर उस फिल्म के बजाय ऋतिक किसी और फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करते? इसी से जुड़ा एक किस्सा ऋतिक ने सुनाया है.
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की दीवानगी उनके डेब्यू के बाद से अभी तक जारी है. पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक्टर की फिल्म का इंतजार हर किसी को रहता है. वो अपनी फिल्मों में जी जान से मेहनत करते हैं और अपने किरदार को निखारते हैं. ऋतिक इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्हीं कुछ प्रोजेक्ट्स में से एक 'कृष 4' भी है जिसे वो खुद डायरेक्ट करने वाले हैं.
ऋतिक ने सुनाई अपने डेब्यू से पहले स्ट्रगल की कहानी
इन दिनों ऋतिक अमेरिका में कुछ इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं जहां वो फैंस से भी मिल रहे हैं. एक्टर के कुछ वीडियोज इवेंट से वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो उनकी आने वाली फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात कर रहे हैं. इसी बीच ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान का एक रोचक किस्सा सुनाया है. एक्टर बताते हैं कि वो अपने पिता की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से पहले छुपकर कुछ फिल्ममेकर्स के पास ऑडिशन देने जाया करते थे.
ऋतिक बताते हैं, 'मेरे पिता ने मुझे हमेशा कहा कि तुम्हें अपनी जिंदगी खुद बनानी है, मुझसे कोई उम्मीद मत रखना कि मैं तुम्हारे लिए फिल्म बनाऊंगा क्योंकि मैं एक डायरेक्टर हूं और तुम मेरे बेटे हो. तो मुझे बड़े होते हुए ये बात का एहसास था कि मेरे पिता अपना काम छोड़कर कभी मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाएंगे. मेरा उसके लिए काबिल होना जरूरी है.'
'एक समय आया था जब मुझे ऐसा लगा कि मैं इस काम के लायक नहीं हूं. तो मैं फिर बाहर जाकर ऑडिशन देता था. मैं अपने दोस्त डब्बू रतनानी के पास गया और अपना फोटोशूट कराया. मेरे पास उसे देने के लिए कोई पैसे नहीं थे. तो मैंने उन्हें कहा कि एक बार एक्टर बनने के बाद जब मैं पैसे कमाने लगूंगा, तब मैं आपको आपके पैसे चुका दूंगा. लेकिन उन्होंने कहा कि तुम उसकी चिंता मत करो.'
पिता राकेश रोशन हुए थे गुस्सा, लगाई थी ऋतिक को फटकार

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.