
अक्षय की 'केसरी: चैप्टर 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट, जानें पूरी डीटेल्स
AajTak
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की चर्चा उसी दिन से चल रही है जबसे इसका टीजर शेयर किया गया था. फिल्म के ट्रेलर में भी कुछ खूनखराबे वाले सीन्स दिखाए गए जिससे सभी का दिल दहल गया. अब सेंसब बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है.
अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' बहुत कम समय में लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि इस फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अक्षय लोगों के सामने 13 अप्रैल, साल 1919 में हुए 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं. वो उस सच को सभी के सामने लाएंगे जिसे अंग्रेजों ने अपने शासन के समय दबा दिया था.
अक्षय की 'केसरी: चैप्टर 2' को मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट
अक्षय की फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था, तब इसने सभी को अंदर से हिला दिया था. क्योंकि उस 90 सेकेंड के टीजर में कुछ ऐसा था जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था. फिल्म के मेकर्स ने उस हत्याकांड की दहशत का एहसास दिलाने के लिए दर्द भरी आवाजों का इस्तेमाल किया था जो अनोखा था. इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें काफी सारा खून-खराबा दिखाया गया.
उन सभी सीन्स को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिल सकता है. अब सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म को रिलीज से एक हफ्ते पहले सर्टिफिकेट दे दिया है. सेंसर बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, 'केसरी: चैप्टर 2' को 'A' सर्टिफिकेट मिला है. बोर्ड ने मेकर्स को 9 अप्रैल के दिन ऑफिशियली सर्टिफिकेट दे दिया था. कहा जा रहा है कि ये सर्टिफिकेट फिल्म में दिखाए जाने वाले इनटेंस सीन्स और ग्राफिक्स के कारण दिया गया है. फिल्म के अंदर जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को काफी खुलकर दिखाया गया है.
इतनी लंबी होगी 'केसरी: चैप्टर 2', दमदार होगा कोर्ट रूम ड्रामा
इस पूरी जानृकारी में अक्षय की फिल्म का फाइनल रन टाइम भी सामने आया है. फिल्म की लंबाई 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट) कंफर्म की गई है जिसमें माना जा रहा है कि कोई भारी कट्स नहीं लगाए गए हैं. उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीन चीट मिलने की बातें सामने आ रही है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.