
Jaat Box Office Day 2 Collection: दूसरे दिन भी सनी देओल की 'जाट' ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़
AajTak
सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' ने शानदार ओपनिंग की थी. जिसके बाद वो सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई थी. अब फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है जिससे आने वाले कुछ दिन काफी मजेदार नजर आने लगे हैं.
साल 2023 देओल परिवार के लिए काफी खास रहा था. उस साल सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सनी काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर 'गदर 2' से वापसी कर रहे थे जिसने उन सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. 'गदर 2' सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी और अब एक्टर दोबारा अपनी नई फिल्म 'जाट' लेकर थिएटर्स में लौट आए हैं.
'जाट' का कायम है जलवा, दूसरे दिन भी दिखाया दम
सनी की 'जाट' का क्रेज उनके फैंस में काफी ज्यादा था. जब इसका ट्रेलर आया, तब सभी एक्टर को एक नए अवतार में देखकर चौंक गए थे. उनके फेमस ढाई किलो वाले डायलॉग को जिस तरह से साउथ के डायरेक्टर गोपिचंद मेलिनेनी ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया था, वो लाजवाब था. इस बात का फायदा सनी की फिल्म को भी उनके पहले दिन हुआ. 'जाट' ने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की, जो सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है.
दूसरे दिन कैसी रही जाट की कमाई?
पहले दिन के बाद, 'जाट' का जलवा दूसरे दिन भी रहा. हालांकि वीकडे के कारण फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी की फिल्म ने अपने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसकी कुूल कमाई 18.6 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. साउथ के तड़के में सनी का कारनामा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो उनकी फिल्म देखने ट्रैक्टर पर बैठकर थिएटर्स पहुंच रहे हैं जिसके कई सारे वीडियोज वायरल भी हो रहे हैं.
सनी की 'जाट' को मिल रहा ऑडियंस से प्यार, खुश है परिवार

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.