
इमरान खान को मामू आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' नहीं आई थी पसंद, बोले- मुझे असहज महसूस हुआ...
AajTak
आमिर खान के भांजे इमरान खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट किया करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने अपने मामा की 90s वाली फिल्मों पर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' ने उन्हें असहज कर दिया था.
बॉलीवुज के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं. इस बीच उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मेगा हिट साबित हुई हैं. वो अपनी फिल्मों और किरदार को निखारने में काफी मेहनत भी करते हैं. आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में भी कई हिट फिल्में डिलिवर की हैं. उनकी 90s की फिल्मों का क्रेज लोगों में आज भी बना हुआ है.
भांजे इमरान खान ने की आमिर पर बात, कहीं कुछ प्यार भरी बातें
आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्मों में काफी समय से नहीं आए हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस दौरान वो अपने फैंस से भी बातचीत करते नजर आते हैं. हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अपने मामा आमिर खान के बारे में बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कि आमिर ने उनकी काफी चीजों में मदद की और उनके फिल्मी करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया.
इमरान ने कहा, 'मैं अपने तरीके से उनसे काफी ज्यादा प्रेरित हूं. अपनी लाइफ में जब मैं किसी परेशानी में होता हूं, तो मैं ये सोचता हूं कि अगर आमिर खान खुद इसमें फंसते, तो वो क्या करते? शायद जिस तरह वो उस परिस्थिति को संभालते, मैं वो नहीं कर पाता. क्योंकि हमारे तरीके और सोच काफी अलग है.'
'लेकिन वो हमेशा से ही ईमानदारी और असलियत की सोच से चले हैं. मॉरली क्या सही है, इससे आपके प्रिंसिपल्स तय होते हैं. स्टोरी में कितना दम है और वो कितनी सच्ची है, ये भी मायने रखता है. मैंने मामू से कुछ इस तरह के प्रिंसिपल्स सीखे हैं. और आज भी मैं इन पर अमल करता हूं.'
आमिर की 90s फिल्मों पर बोले इमरान, नहीं आई कुछ फिल्में पसंद

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.