
डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे ऋतिक रोशन, बनाएंगे Krrish 4, बोले- 25 साल बाद...
AajTak
यूएसए में हुए एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन को उनकी एक थ्रोबैक फोटो दिखाई गई, जिसमें वो कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते नजर आए. फोटो के बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा- ये फोटो 'कोयला' फिल्म के दौरान की है. एक बार फिर आप सभी मुझे कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते देखेंगे.
कुछ दिनों पहले डायरेक्टर-एक्टर राकेश रोशन ने बताया था कि 'कृष 4' में डायरेक्टर की गद्दी ऋतिक रोशन संभालेंगे. उन्होंने ये जिम्मेदारी बेटे को दे दी है. इस फिल्म से ऋतिक, डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे. बता दें कि राकेश रोशन ने अबतक 'कृष' की जितनी भी फ्रैंचाइजी बनाई है, सभी ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. अब ऋतिक ने भी कन्फर्म कर दिया है कि वही 'कृष 4' का डायरेक्शन करेंगे. वो कैमरे के सामने नहीं, बल्कि उसके पीछे का काम संभालेंगे.
ऋतिक कर चुके 'कोयला' फिल्म डायरेक्ट एटलांटा, यूएसए में हुए एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन को उनकी एक थ्रोबैक फोटो दिखाई गई, जिसमें वो कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते नजर आए. फोटो के बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा- ये फोटो 'कोयला' फिल्म के दौरान की है. एक बार फिर आप सभी मुझे कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते देखेंगे. मैंने 'कोयला' फिल्म निर्देशित की थी. पहली बार ऐसा हुआ था, जब मैंने कैमरे के पीछे रहकर काम किया था. एक बार फिर से करने वाला हूं तो आप सभी मुझे गुडलक कह सकते हैं.
'कृष 4' को लेकर कन्फर्म करने के सवाल जब पूछा गया तो ऋतिक ने कहा कि ऑडियन्स इसके बारे में पहले से ही जानती है. मैं आप लोगों को इस बारे में बता नहीं सकता हूं कि आखिर मैं कितना डरा हुआ और नर्वस हूं. मुझे आप लोगों की हिम्मत की जरूरत है. उम्मीद करता हूं कि मैं आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा.
बता दें कि राकेश रोशन ने बीते हफ्ते एक पोस्ट में इस बात को रिवील किया था कि ऋतिक रोशन 'कृष 4' का डायरेक्शन करने वाले हैं. राकेश ने लिखा था- डग्गू, 25 साल पहले मैंने ही तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था. अब 25 साल बाद मैं ही तुम्हें बतौर डायरेक्टर लॉन्च कर रहा हूं. आदित्य चोपड़ा और मैं, हम दोनों मिलकर तुम्हें 'कृष 4' की जिम्मेदारी दे रहे हैं. इसपर खरे उतरना.

तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. इतना बड़े प्रोजेक्ट के लिए एटली ने अपनी तमिल इंडस्ट्री से किसी स्टार को क्यों नहीं लिया? इसका जवाब उनकी इंडस्ट्री में चल रहा क्राइसिस है.